
Most Fifties in WPL: 2023 में शुरु हुए विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी 2025 को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दो साल पहले शुरु हुए विमेंस प्रीमियर लीग में भारत समेंत कई विदेशी विमेंस क्रिकेटरों ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन करते हुए अपनी-2 टीमों को जीताने में अहम भूमिका निभा चुकी है। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने दोनों सीजन में कई अर्धशतकीय पारियां खेली है। हालांकि अब तक विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में एक भी शतकीय पारी नहीं आई है। इस आर्टिकल में हम विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी करने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।
विमेंस प्रीमियर लीग में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
5. एलिस पैरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 4 अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिस पैरी ने गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पीछले दो सीजन में खेले गए 17 मुकाबलों में 54.54 की औसत से 600 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां निकली थी।