4. ताहलिया मैकग्राथ (यूपी वॉरियर्स) - 4 अर्धशतक

tm mcgrath 4

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने यूपी वॉरियर्स के लिए दोनों सीजन में खेले गए 13 मुकाबलों में 32.90 की औसत से 329 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां आई है। वहीं इस दौरान उनका नाबाद 90 रन सर्वाधिक बेस्ट स्कोर रहा है। 

ये भी पढ़े: WPL 2025 Full Squads: जानिए विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की सभी टीमों के पूरे स्क्वॉड