
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला गया। खेले गए इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। इस मुकाबले के पहले दिन चोटिल हुए ऋषभ पंत ने दूसरी दिन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। उनकी इस हिम्मत की क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने तारीफ की। इस बीच पंत को लेकर सूर्यकुमार यादव ने भी इंस्टा स्टोरी लगाते हुए तारीफ की है।
सूर्यकुमार यादव ने की चोटिल पंत के जमकर तारीफ
मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत चोट के चलते बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत के पैर में क्रिस वोक्स की तेज तर्रार गेंद लग गई थी। जिसके बाद उनके पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। उस बावजूद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मैच के अगले दिन दर्द से लड़ते हुए बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और अर्धशतकीय पारी जड़कर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उनके इस प्रयास की सभी ने काफी तारीफ हुई।
इस बीच भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पंत की इस हिम्मत की अपने अंदाज में करते नजर आए। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंत के बारे में स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "और ऋषभपंत, मुझे पता था तुम पागल हो, लेकिन पूरे पागल हो वो पता लग गया।" गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंत ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेली।
ये भी पढ़े: इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी की लगी लॉटरी, भारतीय स्क्वॉड में मिलेगी एंट्री
पांचवें मैच से बाहर हुए पंत
इस चोट के चलते पंत पांचवें टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने पंत के चोट को लेकर बयान जारी करते हुए बताया था कि पंत को मैनचेस्टर में लगी चोट के चलते पांचवें मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एन जगदीशन को बतौर रिप्लेसमेंट भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।