
Picture Credit: X
AM Ghazanfar Ruled Out of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर चोट के चलते आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही गजनफर आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस की ओर से कमाल दिखाते नजर नहीं आएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाहर हुआ अफगानिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर
19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। गजनफर को पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी में फिंगर स्पिनर मुजीब उर रहमान की जगह शामिल किया गया था। लेकिन उनके एल4 कशेरुका में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते अगले कुछ महीनों के लिए वह क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं।
जनवरी और फरवरी की शुरुआत में पार्ल रॉयल्स के साथ पूरा एसए20 सीजन खेलने वाले मुजीब जिम्बाब्वे दौरे के बाद से अफगानिस्तान के लिए नहीं खेले हैं और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी नहीं चुना गया था। कुछ रिपोर्ट का दावा था कि मुजीब अपनी पिछली चोटों से भी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि "एएम गजनफर, एल4 कशेरुका में फ्रैक्चर के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।"
बयान में ACB ने आगे कहा "गजनफर को अफगानिस्तान के हाल के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी और उन्हें कम से कम चार महीने के लिए बाहर रखा जाएगा और इस दौरान उनका इलाज किया जाएगा।" बाएं हाथ के स्पिनर नांगेलिया खरोटे, जो मूल रूप से रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में थे, ने अब मुख्य टीम में गजनफर की जगह ली है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये 18 वर्षीय स्पिनर को मेगा ऑक्शन में टीम में शामिल किया था। 21 मार्च से 25 मई तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह हुए Champions Trophy 2025 से बाहर, इस स्टार खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सादिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नंगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।