रोहित पौडेल को आगामी टी-20आई वर्ल्ड कप के लिए नेपाल टीम की कमान सौंपी गई है। मेंगा टूर्नामेंट में नेपाल का पहला मैच 4 जून को अमेरिका के टेक्सास में नीदरलैंड के खिलाफ होगा। हालिया घोषित 15 सदस्यीय टीम में खिलाड़ियों को ओमान में एसीसी प्रीमियर कप में खेले गए मैचों में उनके फॉर्म के लिए इनाम देते हुए, वर्ल्ड कप 2024 के 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
पौडेल ने हाल ही में खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला के पहले शानदार शतक लगाया है। इसके साथ ही अप्रैल में कतर के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाने के अपने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी टीम के बल्लेबाजी क्रम में उतरेंगे, जिसमें कुशल भुरटेल और आसिफ शेख भी शामिल होंगे।
नेपाल ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए किया टीम का ऐलान
वर्ष की शुरुआत में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले गुलशन झा नेपाल की वर्ल्ड कप टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ शामिल किया गया है। जिसमें 19 वर्षीय प्रतीस जीसी भी सीनियर टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि सभी टीमों को 25 मई तक अपने दस्ते में बदलाव करने की अनुमति है, जिसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति से अनुमोदन की आवश्यकता होगी।
T20 World Cup 2024 के लिए नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी।
(आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति से इनपुट के साथ)