राहुल द्रविड़ कार एक्सीडेंट

Picture Credit: X

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर द्रविड़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें द्रविड़ बीच सड़क एक ऑटो ड्राइवर से भिड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच गरमागरम बहस काफी देर तक चलती है। 

राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बतौर कोच टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीताने वाले राहुल द्रविड़ अपने गृहनगर बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर से उलझते नजर आए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय कोच बेंगलुरु के इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। तभी कनिंघम रोड में उनकी कार ट्रैफिक में फंस गई। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ऑटो ड्राइवर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, पैंट कमिंस का टीम से बाहर होना तय    

रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। न हीं कोई मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि इस घटना के बाद द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर के फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया है। वायरल वीडिय में नजर आ रहा है कि द्रविड़ ऑटो ड्राइवर के साथ अपनी मूल भाषा कन्नड़ में बहस करते नजर आ रहे हैं। 

द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने जीता था वर्ल्ड कप 

राहुल द्रविड़ के बतौर हेड कोच कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और यूएस की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 13 बरस बाद आईसीसी वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इससे पहले भारतीय टीम द्रविड़ के कार्यकाल में 2021 में खेले गए वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी।

यह भी पढ़ें : नागपुर पुलिस ने भारतीय टीम के सदस्य को होलट में जाने से रोका, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप

उस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के हाथोंं 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी।