
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकबाल एजबेस्टन में कल यानी 2 जुलाई से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मैच में जीतकर सीरीज में बराबरी की मंशा से मैदान पर उतरेगी। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। इसको लेकर असिस्टेंट कोच रयान टेन डेशकाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी अपडेट दी है।
दो स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
मैच से दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने बताया है कि एजबेस्टन में दो स्पिनरों के खेलने की बहुत मजबूत संभावना है। बस यह देखना होगा कि भारत किन दो स्पिनरों के साथ जाती है। तीन स्पिनर मैच से पहले बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। विकेट पर इस समय 11 से 12 मिमी घास है। लेकिन पिच नीचे से काफी सूखी है। ऐसे में हमे पूरा भरोसा है कि मैच में दो स्पिनर खेलेंगे।"
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट ने भी दावा किया है कि भारतीय टीम वॉशिंगटन सुंदर को बतौर एक्सट्रा स्पिनर एजबेस्टन में खेला सकती है। हालांकि ऐसे में कुलदीप यादव का खेलने मुश्किल होगा। वहीं रिपोर्ट ने आगे दावा किया गया है कि शार्दुल ठाकुर की जगह भी स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की भारतीय प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।
नीतीश कुमार रेड्डी पर भारतीय कोच का बयान
भारतीय असिस्टेंट कोच ने भी नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि " नीतीश मैच खेलने के बहुत करीब है। उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भी काफी शानदार रहा है। हालांकि पहले मैच में हम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहते थे। इस मामले में शार्दुल ठाकुर रेड्डी से थोड़ा आगे हैं। हालांकि हम इस योजना पर काम कर रहे हैं ताकी टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर को शामिल किया जा सके। नीतीश इस वक्त हमारे प्रीमियम बल्लेबाज ऑलराउंडर हैं।"