
इंग्लैंड के पूर्व वाइट बॉल कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वाइट बॉल सीरीज से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल सीरीज से पहले बटलर ने दुनियाभर के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजों में पंत को सबसे ऊपर रैंक किया है।
जोस बटलर ने पंत को बताया दुनिया का बेहतरीन विकेटकीपर
इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इंग्लैंड की वाइट बॉल टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से पहले पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल आगामी सीरीज से पहले बटलर से अलग-2 दौर के बेहतरीन विकेटकीपरों को रैंक करने का काम सौंपा गया। जिसमें पूर्व इंग्लिश कप्तान से ऋषभ पंत, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक समेंत खुद को रैंक करने को कहा गया। इस दौरान बटलर ने बिना समय गंवाए पंत को सबसे ऊपर रखा। जबकि डी कॉक को दूसरे नंबर पर जगह दी। इस रैंकिंग में बटलर ने भारत के महानत्तम कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी को चौथे पायदान पर जगह दी।
इस रैंकिग के दौरान बटलर ने कहा कि "एमएस एक अद्भुत क्रिकेटर हैं। मुझे यह बात बहुत पसंद है कि वह लोगों को कैसे सोचने पर मजबूर कर देते हैं, इसने मुझे हैरान कर दिया। उनकी सोच बहुत अद्भुत है। वह वास्तव में किस बारे में सोच रहे हैं? वह खेल की भावनाओं पर क्यों नहीं निर्भर हैं। उन्होंने लोगों को अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया। मुझे पता है कि मैं इससे हैरान था। मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है क्योंकि वे समझ में आते हैं। वह इस बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते कि यह (दूसरों को) कैसा दिखता है।"
ये भी पढ़ें: टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया चौंकाने वाला फैसला
यहां देखिए वायरल वीडियो:
गौरतलब है कि बटलर हाल ही में द हंड्रेड में खेलते नजर आए हैं। जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें पायदान पर रहे हैं।