gautam gambhir breaks silence on rohit sharma virat kohli test retirement sportstiger

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक सप्ताह में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। रोहित शर्मा ने जहां 7 मई और कोहली ने 12 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। उनका टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान से कुछ दिनों पहले आया है। इस बीच भारतीय हेड कोच गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है।

विराट-रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्या बोल गए गौतम गंभीर  

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है। उन्होंने न्यूज 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि "मुझे लगता है कि जब आप खेल शुरू करते हैं और जब आप खत्म करना चाहते हैं, तो यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय होता है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है - चाहे वह कोच हो, चयनकर्ता हो या इस देश में कोई भी व्यक्ति हो, कि वह किसी को बताए कि उसे कब रिटायर होना है। यह अंदर से आता है।"

गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उस फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में दोनों स्टार खिलाड़ी भारत के लिए अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। 

नए टेस्ट कप्तान पर क्या बोल गए गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर ने नए टेस्ट टीम कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह ऐसा व्यक्ति होगा जो इंग्लैंड दौरे के साथ साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के अगले दो सालों तक भारत की अगुवाई कर सके। इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि टीम के नए कप्तान का फैसला सामूहिक होगा। जिसमें बीसीसीआई चयनकर्ता और कई सदस्य शामिल है।