
Picture Credit: X
ओमान क्रिकेट ने एशिया कप 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ओमान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहली बार खेलती नजर आएंगी। टीम ने घरेलू सरजमीं पर आयोजित एसीसी प्रीमियर कप 2024 में उपविजेता बनकर एशिया कप का टिकट कटाया है।
एशिया कप के लिए ओमान ने किया टीम का ऐलान
9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए ओमान क्रिकेट ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की अगुवाई सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह करते नजर आएंगे। जिन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस लय को टूर्नामेंट में बनाए रखने की कोशिश करेंगे। बल्लेबाजी प्रतिभाओं में, हम्माद मिर्जा सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने ओमान में एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में भारत के खिलाफ एक यादगार प्रभावशाली पारी खेली थी। मध्य क्रम में मोहम्मद नदीम और विनायक शुक्ला को टीम में शामिल किया गया है।
बॉलिंग अटैक की बात करें तो हसनैन अली शाह और मोहम्मद इमरान की टीम में एंट्री हुई है। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फैसल शाह के अलावा सुफियान महमूद और शकील अहमद को स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली है। इस मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में ओमान का पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद क्रमश: 15 और 19 सितंबर को यूएई और इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीमः
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
एशिया कप के लिए ओमान का शेड्यूल:
12 सितंबर - बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर - बनाम यूएई
19 सितंबर - बनाम भारत