
Credits: X
आज से ठीक 89 बरस पहले आज ही के दिन यानी 28 जुलाई 1936 को बारबाडोस में कैरेबियन दिग्गज गैरी सोबर्स जिनका जन्म हुआ था। बारबाडोस में जन्में गैरी सोबर्स ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक कारनामें करके दुनिया को अपना लौहा मनवाया। एक समय था जब क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज का राज था। उस समय कैरेबियन टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटर मौजूद थे। गैरी सोबर्स उसी टीम में शामिल थे।
कैरेबियन दिग्गज ने पहले ही टेस्ट मुकाबले में बना दिया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
कैरेबियन दिग्गज गैरी सोबर्स का पूरा नाम गैरीफील्ड सेंट ऑबर्न सोबर्स है। उनका जन्म 28 जुलाई 1936 में शेमोंट और थेलमा सोबर्स के घर बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ है। वो अपने 6 माता -पिता के 5वीं संतान थे। साल 1942 में समुद्र में उनके पिता की नाव एक जर्मन यू- बोट से टकरा गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। तब सोबर्स की उम्र 5 साल थी। उसके बाद क्रिकेट को करियर बनाने वाले सोबर्स ने महज 21 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया।
1957-58 में किंग्स्टन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में गैरी सोबर्स ने 365 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उनका यह अद्भुत रिकॉर्ड अगले 36 बरसों तक कायम रहा। जब तक ब्रायन लारा ने उसे नहीं तोड़ा। इसके अलावा गैरी सोबर्स ने लगभग अकेले अपने दम पर इंग्लैंड के खिलाफ 1966 में खेली गई सीरीज में वेस्टइंडीज को जीत दर्ज करवाने में मदद की।
हालांकि एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा गैरी सोबर्स घातक गेंदबाज भी थे। जिसके चलते उनकी गिनती क्रिकेट इतिहास के महानत्तम ऑलराउंडरों में होती रही है। क्रिकेट जगत के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 1974 में क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले 93 टेस्ट मुकाबलों में 8093 रन और 235 विकेट अपने नाम किए है।