allan border

आज से ठीक 70 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 जुलाई 1955 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पैदा हुए एलन बॉर्डर दिग्गज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीताया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कई वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम दर्ज किए। 

एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वर्ल्ड कप 

23 साल की उम्र में इंग्लैंड के सामने वनडे डेब्यू करने वाले एलन बॉर्डर ने 1978 से लेकर 1984 तक तीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों के अंडर खेला। लेकिन जब उनको कप्तानी मिली तो बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियन टीम की किस्मत बदलकर रख दी।दरअसल  एलन बॉर्डर ने जब ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए डेब्यू किया, उस समय क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज का राज चलता था।

बॉर्डर के दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चोटी पर पहुंचने के सफर की शुरुआत मानी जाती है। उनके नेतृत्व में कंगारू टीम साल 1987 में रिलायंस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी।  इसके बाद साल 1989 में एशेज सीरीज जीत ने कप्तान के रूप में बॉर्डर का कद काफी बढ़ा दिया। बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 93 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। उनके कुशल नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 32 टेस्ट जीते जबकि 22 मुकाबलों में हार मिली। 

टेस्ट की दोनों पारियों में 150+ बनाने वाले पहले बल्लेबाज 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 89 के करीब बल्लेबाजों ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने का कारनामा किया है, लेकिन एलन बॉर्डर को छोड़कर आज तक कोई भी बल्लेबाज टेस्ट की दोनों पारियों में 150 से अधिक का स्कोर नहीं किया है। मगर एलन बॉर्डर ने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में यह कारनामा किया था। बॉर्डर के इस रिकॉर्ड की बराबरी हाल ही में भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेलकर की।