mushtaq ahmed sportstiger

आज से 54 बरस पहले पाकिस्तान के पंजाब में जन्में मुश्ताक अहमद पाकिस्तान के महानतम लेग स्पिनरों में से एक रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 28 जून 1970 को हुआ था। मुश्ताक अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान अपने प्रदर्शन के साथ-साथ फिक्सिंग के आरोपों से भी सुर्खियों में रहे। 

मुश्ताक अहमद ने 16 बरस की उम्र में किया डेब्यू

मुश्ताक अहमद ने 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया था। मुल्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पाक की अंडर-19 टीम में जगह मिली। टीम 1988 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। हालांकि उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। मुश्ताक अहमद यहां 19 विकेट लेकर संयुक्त रूप से टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। घरेलू सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। 

1989 में वनडे से की थी शुरुआत

23 मार्च 1989 को मुश्ताक अहमद को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में उन्होंने 33 रन देकर दो विकेट लिए। पाकिस्तान ने यह मैच 30 रन से जीता। इसके बाद मुश्ताक को एक साल बाद 1990 में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया। 1992 वर्ल्ड कप में मुश्ताक अहमद ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 16 विकेट लिए। इस दौरान मुश्ताक  सिर्फ वसीम अकरम से पीछे थे। 1995 से 1998 के बीच हर टेस्ट सीरीज में उन्होंने कम से कम 10 विकेट लिए। 


क्रिकेटिंग करियर में 1900 से अधिक विकेट मुश्ताक अहमद के नाम 

1990 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मुश्ताक अहमद पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा। जिसके मुताबिक अहमद ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में मदद की थी। इसके चलते मुश्ताक पर भारी जुर्माने के साथ ही पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने पर भी बैन लग गया। 

मुश्ताक अहमद ने 309 फर्स्ट क्लास मैच में 1407 विकेट लिए है।  इस दौरान 104 बार पांच और 32 बार 10 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया। इसमें 52 टेस्ट में लिए 185 विकेट भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 144 वनडे में 161 और लिस्ट ए के 381 मैच में 461 विकेट लिए। उन्हाेंने 29 टी20 में 42 विकेट झटके हैं।