ms dhoni

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पैदा हुए कई सितारों ने अपने दम पर अपना नाम बनाया है। लेकिन झारखण्ड के राजधानी रांची में आज ही के दिन यानी 7 जुलाई 1981 को एक मध्यमवर्ग परिवार में जन्मे एक लड़के ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को मैच ही नहीं जिताए बल्कि दो बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया। हम बात कर रहे हैं 7 जुलाई 1981 को रांची में जन्मे एमएस धोनी की। धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलत्तम कप्तानों में से एक रहे हैं। 

धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था पहला T20I वर्ल्ड कप 

23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू करने वाले युवा एमएस धोनी को 2007 साथ में भारतीय टीम के वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान सौंपी गई। वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही तो सभी सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया था। ऐसे में बीसीसीआई ने एमएस धोनी को एक युवा टी20 टीम की कमान सौंपकर साउथ अफ्रीका भेजा। 

जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। उसके बाद एमएस धोनी धीरे-धीरे टेस्ट और वनडे टीम के भी कप्तान बनते गए। भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी ने 27 सालों का सूखा खत्म करते हुए भारत को 1983 के बाद दूसरा वनडे वर्ल्ड कर जीताकर इतिहास रच दिया। उस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में धोनी ने गंभीर के साथ मिलकर भारत को जीताने में अहम भूमिका निभाई। 

वहीं एमएस धोनी भारत के पहले कप्तान बने जिन्होंने 100 वनडे मैच जिताए हो। इसके अलावा भी एमएस धोनी ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए।  23 जून 2013 के चैंपियन ट्रॉफी जीतने के साथ ही एमएस धोनी सभी आईसीसी ट्रॉफियां जीतने वाले इकलौते कप्तान बने थे। हालांकि धोनी ने सभी को चौंकाते हुए 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

चेन्नई को पांच बार जिताया आईपीएल खिताब 

भारत के अलावा एमएस धोनी ने आईपीएल में भी कई बरसों तक शानदार कप्तानी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जीतने में अहम योगदान दिया।