
आज से ठीक 43 बरस पहले आज ही के दिन यानी 30 जुलाई 1982 को इंग्लैंड के लंकाशायर में पैदा हुए इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट इतिहास में जो कारनामा किया है। उसे दोहराना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं होने वाला। एंडरसन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि एंडरनसन ने जो कारनामे कर दिए है। उन्हें दोहराना हर तेज गेंदबाज का सपना होगा।
जेम्स एंडरसन ने डेब्यू मैच में ही उड़ाया गर्दा
जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के क्रिकेट करियर में 188 टेस्ट मुकाबलों में 704 विकेट हासिल करके ऐतिहासिक कारनामा कर रखा है। एंडरसन का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए किसी सपने से कम नहीं है। इंग्लिश गेंदबाज से आगे ऑस्ट्रेलियन महान स्पिनर शेन वॉर्न और श्रीलंकन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है।
इस दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने मई 2003 में इंग्लैंड टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उस समय इंग्लैंड टीम में मैथ्यू होगार्ड और स्टीव हार्मिसन जैसे धाकड़ गेंदबाज पहले ही मौजूद थे। इन सबके बीच आसान नहीं था अपने लिए जगह बनाना, लेकिन एंडरसन ने अपने पहले मैच से ही इरादे जाहिर कर दिए और डेब्यू मैच में जिम्बाब्वे टीम के बल्लेबाजों को घुटने ठेकने पर मजबूर कर दिया। उस मैच की पहली पारी में पांच विकेट झटके हालांकि दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन दुनिया आने वाले घातक गेंदबाज को जान गई थी।
400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज
अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने वाले जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि उनके बाद स्टूअर्ट ब्रॉड ने भी यह कारनामा कर दिया। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है।