sachin sportstiger

भारत के महानत्तम क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर ने आज से 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी15 नवंबर, 1989 को कराची पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि16 वर्षीय सचिन तेंदुलकर उस मुकाबले में बल्ले से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। 

पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने किया था टेस्ट डेब्यू

 

आज से 35 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर एक युवा खिलाड़ी ने डेब्यू किया। जो आगे चलकर भारत के लिए 24 साल तक क्रिकेट खिला। हम बात कर रहे हैं भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर की। 15 से 20 नवंबर तक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में उतरे सचिन तेंदलुकर 24 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

उस मुकाबले में  पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज वकार युनिस ने भी डेब्यू किया था। हालांकि वकार युनिस ने भारत के डेब्यूडेंट सचिन तेंदलुकर को 24 गेंदों में केवल 15 रन बनाने के बाद पवेलियन का रास्ता दिखाकर सुर्खियां बंटोरी। इस टेस्ट में पाकिस्तान के इस डेब्यूडेंट तेज गेंदबाज ने अपनी पहली पारी में चार विकेट लेकर अपने करियर की यादगार शुरुआत की।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 409 रन बनाए, जिसमें कप्तान इमरान खान ने 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 109 (146) रन बनाए। भारत के लिए मनोज प्रभाकर ने पांच विकेट लिए, जबकि कपिल देव ने चार और सलिल अंकोला ने एक विकेट लिया। जवाब में भारत की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने पहली पारी में 147 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम और वकार यूनुस ने चार-चार विकेट लिए जबकि इमरान खान और अब्दुल कादिर को एक-एक विकेट मिला।

पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद, सलीम मलिक ने शोएब मोहम्मद की 95 रन की पारी के साथ 145 गेंदों पर 102 रन नाबाद बनाए। जिसके चलते पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 305/5 पर घोषित कर दी, जिससे भारत को 453 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में, संजय मांजरेलकर 243 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद पारी खेलकर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया।