steven smith

आज से ठीक 36 बरस पहले आज ही के दिन यानी 2 जून 1989 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का जन्म हुआ था। स्मिथ ने 2010 में लॉर्डस में खेले गए टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और देखते ही देखते इतिहास रच दिया। उन्होंने हाल ही में टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक शतकों के मामले में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को पछाड़कर नया कीर्तिमान रचा था। 

सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में स्मिथ ने गावस्कर को छोड़ा पीछे

चैंपियंश ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते हुए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 35वां टेस्ट शतक जड़ा। इस कारनामा के साथ स्मिथ टेस्ट में शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पछाड़कर आगे बढ़ गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाकर वह 35 टेस्ट शतकों के आंकड़े पर पहुंच गए। इसके साथ ही स्मिथ ने सर्वाधिक टेस्ट शतकों की सूची में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। जैसे ही स्मिथ ने अपना 35वां टेस्ट शतक पूरा किया, उन्होंने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों बल्लेबाजों ने 34-34 टेस्ट शतक लगाए हैं। साथ ही कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में स्मिथ अभी भी टॉप पर काबिज है। 

टेस्ट क्रिकेट में किया 10,000 रनों का आंकड़ा पार

गॉले में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट मुकाबले में उन्हेंने 10 हजार टेस्ट रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले 2022 में स्टीव स्मिथ सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उनके टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वैसे भी नहीं चुना गया था। ऐसे में यह दिग्गज खिलाड़ी बस अब टेस्ट फॉर्मेट में अपने फैंस को खेलता नजर आएगा।