on this day in 1992 pakistan won the odi world cup

आज से ठीक 33 बरस पहले आज ही के दिन यानी 25 मार्च 1992 को पाकिस्तान ने इमरान खान की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर पहला वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। इस मुकाबले में वसीम अकरम ने बल्ले और गेंद के साथ हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पहला वर्ल्ड कप खिताब जीताने में अहम योगदान दिया। 

इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने जीता पहला वनडे वर्ल्ड कप 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान का फैसला उल्टा पड़ गया। पाकिस्तान ने इस बड़े मुकाबले में महज 24 रनों के स्कोर पर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल 19 गेंदों में 4 और रमीज राजा ने 26 गेंदों में 8 रनों की पारी खेलकर डेरेक प्रिंगल का शिकार बने। हालांकि शुरुआती झटकों के बावजूद कप्तान इमरान खान ने जिम्मेदारी संभालते हुए 110 गेंदों में 72 रनों की कप्तानी पारी खेली। उनके अलावा जावेद मियांदाद ने 98 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया। वहीं इमाम उल हक ने 35 गेंदों में 42 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को 249 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। निचले क्रम में वसीम अकरम ने भी 18 गेंदों में 33 रनों की बहुमुल्य पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेरेक प्रिंगल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही। वसीम अकरम, आकिब जावेद और मुश्ताक अहमद की जोड़ी ने इंग्लैंड को लगातार अंतरालों पर झटके दिए। जिसके चलते इंग्लैंड 49.2 ओवर में 227 रनों पर सिमट गई। नील फेयरब्रदर ने 70 गेंदों में सर्वाधिक 62 रनों का योगदान दिया। वहीं उनके अलावा एलन लैम्ब ने 31 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम और मुश्ताक अहमद की जोड़ी ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं आकिब जावेद के हिस्से 2 अहम विकेट आए। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पांचवें वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम किया।