भारत के महानत्तम क्रिकेट बल्लेबाजों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम बनाए हैं। जिनको तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए अभी भी आसान नहीं है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद है। हालांकि शतक लगाने की इस सिलसिले की शुरुआत तेंदुलकर के लिए आसान नहीं रही थी। सचिन को पहला वनडे शतक जड़ने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
लंबे इंतजार के बाद सचिन तेंदुलकर ने जड़ा पहला वनडे शतक
9 सितंबर का दिन भारतीय क्रिकेट में भगवान की उपाधि हासिल कर चुके सचिन तेंदुलकर के करियर के सबसे अहम दिनों में से एक है। आज से करीब 30 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 सितंबर 1994 को सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा था।
तब से निकला सचिन तेंदुलकर के शतकों का यह सिलसिला 49 वनडे शतकों पर जाकर रुका। हालांकि सचिन तेंदुलकर के लिए पहला शतक लगाना आसान नहीं रहा था। इस कारनामे के लिए तेंदुलकर को 77 वनडे मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा। 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर 8 सितंबर 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंगर वर्ल्ड कप सीरीज मुकाबले में यह कारनामा किया था।
सचिन के शतक के चलते भारत ने दर्ज की थी जीत
मैच की बात करें तो 9 सितंबर 1994 को श्रीलंका के कोलंबों में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। हालांकि मनोज प्रभाकर 20 रन बनाकर वार्न का शिकार बने।
मगर दूसरे छोर पर खड़े सचिन तेंदुलकर ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। सचिन की शतकीय पारी के चलते भारत ने 246 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम 47.3 ओवरों में 215 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मनोज प्रभाकर ने बल्ले से फेल होने के बाद गेंद से कमाल करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं राजेश चौहान के हिस्से दो सफलताएं आई।