
आज से तकरीबन 19 बरस पहले आज ही के दिन यानी 29 जुलाई 2006 को श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा ने महेला जयवर्धने के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचा था। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। जो आज भी बरकरार है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संगकारा-जयवर्धने ने रचा था इतिहास
क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड 19 बरस पहले श्रीलंका के दो दिग्गज बल्लेबाजों ने कायम किया था। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज संगकारा और महेला जयर्वधने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी करके इतिहास रच दिया था। दरअसल 27 से 31 जुलाई के बीच कोलंबों में साउथ अफ्रीका और मेजबान श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था।
खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 169 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को शुरुआती झटकों के बाद सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा और जयवर्धने ने तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर इतिहास रच दिया। जिसके दम पर श्रीलंका ने पांच विकेट के नुकसान पर 756 रन बोर्ड पर ठोक दिए थे।
इस रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान महेला जयवर्धने ने 374 रनों का योगदान दिया। वहीं कुमार संगकारा ने 287 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही संगकारा और जयवर्धने की जोड़ी ने अपने ही हमवतन सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जिनके नाम पहले विकेट के लिए 576 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड था।
श्रीलंका से मिले 587 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका दूसरी पारी 434 रनों पर पैक हो गई और श्रीलंका ने पारी एवं 153 रनों से जीत हासिल की। महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने मुकाबले में में श्रीलंका की ओर से 10 विकेट चटकाए थे। महेला जयवर्धने को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।