shane watson s all round performance helped rr to register 10 wicket win over mi in ipl 2011

Credit: BCCI/IPL

आज से ठीक 14 बरस पहले आज ही के दिन यानी 20 मई 2011 को आईपीएल 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉटसन की धमाकेदार पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मुकाबले में वॉटसन ने 47 गेंदों में 89 रनों की आक्रामक पारी खेलकर राजस्थान को महज 13.1 ओवर में जीत दिलाई दी थी। साथ ही संन्यास ले रहे दिग्गज शेन वार्न को जीत के यादगार विदाई दी।

शेन वॉटसन की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 10 विकेट से जीता मैच

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने 17 रनों के स्कोर पर दो अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर मुंबई की लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि तेंदुलकर 31 रन बनाकर चलते बने। वहीं रोहित शर्मा 47 गेंद पर 58 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर निर्धारित ओवरों में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट के नुकसान पर 133 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। शर्मा की इस पारी में पांच चौके और 1 छक्का शामिल था। राजस्थान रॉयल्स की ओर से ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में 19 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने गेंदबाजी में कमाल का योगदान देने के बाद बल्ले से भी विस्फोटक शुरुआत दी और महज 47 गेंदों पर 89 रनों की आक्रामक पारी खेलकर राहुल द्रविड़ के साथ राजस्थान को महज 13.1 ओर में जीत दिला दी। वॉटसन की इस धमाकेदार पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा राहुल द्रविड़ ने भी 32 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। शेन वॉटसन की इस धमाकेदार पारी के दम पर शेन वार्न को यादगार विदाई दी। यह मैच शेन वॉर्न के करियर का आखिरी आईपीएल मुकाबला था। इस मैच से पहले वॉर्न ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।