sanjiv goenka leaves team balcony following rishabh pant s cheap dismissal in lsg vs srh in ipl 2025

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की भारी कीमत में अपने टीम में शामिल किया था। हालांकि पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में लगातार निराशाजनक रहा है। उनका यह फ्लॉप शो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मई को खेले गए मुकाबले में जारी रहा। इस मैच में भी पंत 6 गेंदों में महज 7 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। हालांकि पंत के आउट होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका कप्तान के इस प्रदर्शन से निराश नजर आए। उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पंत के आउट होने के बाद गुस्से में नजर आए लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शुरुआत के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 6 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेलकर मैच के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर इशान मलिंगा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद बालकनी में मौजूद संजीव गोयनका गुस्से में बालकनी छोड़कर फौरन ड्रेसिंग रूम में चले गए। 

उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन खेले गए 12 मुकाबलों में 12.80 की औसत से महज 128 रन बनाए हैं। इस पूरे सीजन उनके बल्ले से महज एक अर्धशतकीय पारी आई है। इस सीजन पंत 7 मुकाबलों में तो दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहे हैं। 

मैच की बात करें तो मार्करम और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी के बावजूद लखनऊ निर्धारित ओवर में 205 रन बोर्ड पर लगा सकी। जिसका पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं इस हार के साथ लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।