deepti sharma sportstiger

मेजबान इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला साउथेमप्टन के द रोज बाउल में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 258 बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 48.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। मैच में 62 रनों की शानदार पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने एक हाथ से छक्का जड़कर सुर्खियां बंटोरी। 

दीप्ति शर्मा ने एक हाथ से जड़ा लंबा छक्का 

इंग्लैंड से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि मंधाना 28 रन बनाकर लॉरेन बेल का शिकार हुई। उसेक बाद प्रतिका रावल भी 36 रन बनाकर एक्लेस्टोन का शिकार हुई। हालांकि मध्यक्रम में हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। 

उनके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आई दीप्ति शर्मा ने पारी के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक हाथ से लंबा छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया। उस समय भारत को 76 गेंदों में 73 रनों की जरुरत थी। तब तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए थे। शर्मा उस समय 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थी। दूसरे छोर पर रोड्रिग्स 43 रन बनाकर नाबाद थी। 

ये भी पढ़े: वॉशिंगटन सुंदर की इस बात से खीझ खाकर इंग्लैंड ने जीता मैच, दिग्गज इंग्लिश कप्तान ने किया बड़ा दावा

आखिरी में दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर भारत को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन के हिस्से में 2 सफलताएं आई। उनके अलावा लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइलर को 1-1  विकेट मिले। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।