mivscsk

आज से ठीक 10 बरस पहले आज ही के दिन यानी 24 मई 2015 को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराकर दूसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। इस मुकाबले में लेंडल सिमंस और रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए मुंबई को 202 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया। जिसके जवाब में चेन्नई 161 रन ही बना सके।

चेन्नई को हराकर मुबंई ने जीता दूसरा आईपीएल खिताब

मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। पार्थिव पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि लेंडल सिमंस ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर मुंबई की पारी को संभाला। सिमंस ने 68 और रोहित शर्मा ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। वहीं मध्यक्रम में कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायडू ने 36-36 रनों की पारी खेलकर टीम को निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 22 रनों के स्कोर माइकल हसी का अहम विकेट गंवा दिया। हालांकि ड्वेन स्मिथ और सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर चेन्नई की लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि इसके बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जिसके चलते चेन्नई की पूरी पारी निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 161 रनों पर सिमट गई। मुंबई की ओर से मिचेल मैक्लेनाघन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा के हिस्से 2-2 विकेट आए। ऐसे में 41 रनों से शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने दूसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया।