
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में हैदराबाद ने 231 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए बेंगलुरु को 42 रनों से करारी शिकस्त दी। हालांकि रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा टीम की अगुवाई करते नजर आए। मगर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए रजत पाटिदार पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
इस वजह से BCCI ने ठोका रजत पाटीदार पर भारी जुर्माना
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह स्लो ओवर रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत सीजन की उनकी टीम का दूसरा अपराध था। जिसके चलते पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनके संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर उनकी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो स्लो ओवर रेट अपराधों से संबंधित है, कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे रजत पाटीदार
गौरतलब है कि ऊंगली में चोट के चलते रजत पाटीदार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नियमित कप्तान की जगह बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलते नजर आए थे। उनकी जगह जितेश शर्मा ने मुकाबले में टीम की अगुवाई की थी। मैच की बात करें तो हैदराबाद से मिले 232 रनों के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु 19.5 ओवरों में महज 189 रन ही बना सकी थी।