आज से 6 बरस पहले आज ही के दिन यानी 18 दिसंबर 2018 को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत को 146 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला वाका स्टेडियम की जगह ऑप्टस स्टेडियम खेला गया था। ऑप्टस अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार किया गया था। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत के हाथों 31 रनों से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज बराबर की थी।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए। भारत के लिए इशाांत शर्मा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी के हिस्से दो-दो विकेट आए।
विराट कोहली की शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के 326 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और मेहमान टीम ने सिर्फ आठ रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी की कमान संभाली। कोहली ने अपने करियर के सबसे शानदार शतकों में से एक बनाया। भारतीय कप्तान ने 257 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर ठहर नहीं सका। जिसके चलते भारत 283 रन पर आउट हो गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 43 रनों की बढ़त बना ली।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 243 रन पर आउट हो गई थी और भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया गया था। उस्मान ख्वाजा ने 113 गेंदों में 72 रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी कराते हुए 56 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। हालांकि जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी महज 140 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने मैच 146 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रलिया ने पर्थ में खेले गए पहले चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की।