
आज से ठीक 6 बरस पहले आज ही के दिन यानी 25 अगस्त 2019 बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। एशेज सीरीज 2019 के तीसरे टेस्ट मैच में हेंडिग्ले में लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी। उसके बाद 2019 में ही वर्ल्ड में अहम भूमिका निभाते हुए टीम को चैंपियन बनाया था।
बेन स्टोक्स की शानदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत
25 अगस्त का दिन इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में काफी अहमित रखता है। इस दिन बेन स्टोक्स की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की थी। दरअसल 2019 में खेली गई एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बोर्ड पर लगाए। यहां तक पहुंचाने में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 61 रनों की पारी खेली। वहीं मार्नस लबुशेन ने 74 रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने छह विकेट चटकाए।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड महज 67 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इसके बाद दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने मार्नस लबुशेन ने 80 रनों की पारी खेलकर टीम को 246 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जिसके चलते मेजबान टीम को 359 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला।
चौथे दिन इंग्लैंड 359 रनों का पीछा कर रहा था। बेन स्टोक्स ने 219 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 135 रनों की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई। यह इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे सफल और अब तक का दसवां सबसे बड़ा स्कोर था। स्टोक्स की इस साहसिक पारी में ग्यारह चौके और आठ छक्के जड़े थे।