otd

Credit: X

आज से ठीक 3 बरस पहले आज ही के दिन यानी 24 जुलाई 2022 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अमेरिका के पॉर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। उस मुकाबले में भारतीय स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दर्ज कराने में अहम योगदान दिया था। 

अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से भारत ने जीता मैच 

मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज साई होप की 115 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगाए। होप के अलावा कैरेबियन कप्तान निकोलस पूरन ने 77 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के हिस्से में 1-1 विकेट आए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन महज 13 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 43 और 63 रनों की पारी खेलकर भारतीय पारी को संभाला। हालांकि गिल के आउट होने के बाद मैदान में आए सूर्यकुमार यादव भी महज 9 रन बनाकर चलते बने। 

उनके बाद संजू सैमसन ने 54 रनों की पारी खेलकर भारतीय पारी को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्यवंश वह रनआउट हो गए। हालांकि इनके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में आए अक्षर पटेल ने महज 35 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को 2 गेंदें शेष रहते 2 विकेट से जीत दिला दी। इस शानदार पारी के लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।