
आज से ठीक 2 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई 2023 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए शुरुआती दो मुकाबलों में हार के बाद शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का टारगेट दिया था। जिसे इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन हासिल कर लिया था। मैच में मार्क वुड को घातक गेंदबाज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मार्क वुड के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने जीता मैच
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हेडिंग्ले के मैदान पर खेले गए तीसरे एशेज सीरीज मुकाबले में तीन विकेट से हराकर जोरदार वापसी की। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे इंग्लिश टीम ने मैच के चौथे दिन हासिल कर सीरीज में 1-2 से वापसी की। इस जीत के हीरों इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड रहे। उन्होंने मैच में सात विकेट चटकाने के साथ साथ 40 रनों का अहम योगदान दिया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मेजबान टीम 237 रन ही बना सकी। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 224 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके चलते इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 251 रनों की दरकार थी।
ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 50 ओवर में यह टारगेट हासिल कर लिया। इस दौरान उनके रनरेट 5 से ऊपर रही। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 93 गेंदों में 75 रनों का योगदान दिया। वहीं उनके अलावा जैक क्रॉली ने 55 गेंदों में 44 रन और क्रिस वोक्स ने 47 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया था। जिसके चलते इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में वापसी की। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने दोनों पारियों में 7 विकेट चटकाए।