
आज से ठीक 2 बरस पहले आज ही के दिन यानी 1 मई 2023 का आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में RCB के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जांयट्स के अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच मैदान आपस में भिड़ गए थे। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
जब मैदान में आपस में भिड़ गए थे विराट कोहली और नवीन उल हक
यह घटना मैच के 17वें ओवर के दौरान हुई थी। जब लखनऊ को जीत के लिए तीन ओवर्स में 48 रनों की दरकार थी। क्रीज पर नवीन उल हक के साथ दूसरे छोर पर अमित मिश्रा मौजूद थे। उसी दौरान विराट कोहली और नवीन आपस में भिड़ गए। नवीन पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे विराट के पास आए और कुछ कहते हुए वापर चले गए।
तभी दूसरे छोर पर मौजूद अमित मिश्रा बीच बचाव में आए। लेकिन नवीन उल हक विराट कोहली को फिर कुछ कहते नजर आए। ऐसे में अंपायर्स और मिश्रा ने मिलकर गुस्साए विराट कोहली को वापसी भेजा। फिर विराट कोहली ने मैदान पर मौजूद फील्ड अंपायर्स से कुछ बातचीत की। बात करते करते अपने दाएं पैर का जूते के सोल से कुछ निकाला। और निकली हुई चीज को नवीन उल हक की ओर इशारा करते हुए मैदान पर फैंक दी। इस दौरान अंपायर और मिश्रा लगातार बीच बचाव में आते रहे। लेकिन विराट कोहली अपनी पोजिशन में फील्डिंग करते हुए लगातार कुछ बोलते नजर आ रहे थे।
इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो दोनों खिलाड़ियों ने औपचारिकता पूर्वक हाथ मिलाया। हालांकि नवीन ने विराट कोहली का हाथ झटक दिया। ऐसे में लड़ाई फिर से शुरु हो गई। इस बार गौतम गंभीर भी लड़ाई में कूद पड़े। हालांकि वहां मौजूद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए उनके अलग किया। मैच के बाद मैच रेफरी ने दोनों खिलाड़ियों पर जूर्माना लगाया।