
23 जून का दिन इंडियन क्रिकेट इतिहास में खास अहमियत रखता है। इस दिन भारत ने मएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को उनके घर पर हराकर आखिरी आईसीसी खिताब चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर अपने नाम किया था।
धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था लगातार तीसरा आईसीसी खिताब
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक दशक से शानदार प्रदर्शन करने के कोई भी आईसीसी खिताब जीतने में नाकाम रही है। हालांकि भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में कई आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले है। जिनमें 2017 में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी से लेकर 2021 में खेले गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी का फाइनल शामिल है। हालांकि आज से करीब 11 बरस पहले भारत ने आज ही के दिन यानी 23 जून 2013 को इंग्लैंड को उनके घर में हराकर आखिरी आईसीसी खिताब जीता था।
दरअसल बारिश से प्रभावित चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल मुकाबला 20-20 ओवर का कर दिया गया था। बर्मंघिम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 19 रनों के स्कोर पर भारत ने रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया।
हालांकि इसके बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मगर 31 रनों के नीजी स्कोर पर शिखर धवन रवि बोपारा के शिकार बने। हालांकि विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 43 रनों की पारी और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर भारत को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक 3 विकेट गंवाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड इयोन मॉर्गन की 33 रनों और रवि बोपारा की 30 रनों की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा समेत आर. अश्विन और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम करके भारत को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया।