
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को खेले जाने वाला मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के पीछे हटने और सोशल मीडिया पर फैंस के आक्रोश के बीच रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने शिखर धवन की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है।
भारत-पाक मैच रद्द होने पर शाहिद अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल यूके में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबले से पहले शिखर धवन समेंत स्पिनर हरभजन सिंह, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद आयोजकों को आखिरकार ये मैच रद्द करना पड़ा। ये फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है। इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही नाज़ुक संबंधों को और बिगाड़ दिया।
ऐसे में मुकाबला रद्द किए जाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक बयान सामने आया है। जिसमें अफीरीद ने शिखर धवन की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा "युवराज सिंह भारत के शानदार ऑलराउंडर रह चुके हैं। वह खेलने की मंशा से यहां आए थे। सारे खिलाड़ी खेलने की मंशा से यहां आए थे। हालांकि एक सड़ा अंडा पूरे कमरे का माहौल खराब कर देता है।"
उन्होंने आगे कहा " भारतीय फैंस मुझे हमेशा से बहुत पंसद करते रहे हैं। आज भी मैं देखूं तो मुझे सबसे ज्यादा इंडिया से ही मैसेज आए हुए होते हैं। यहां तक की जब भी मैं अमेरिका या दुबई जाता हूं मुझे भारतीय लोग बुलाते हैं तो मैं उनके आयोजनों में शिरकत करता हूं। बात ये है कि जब तक हम बैठेंगे नहीं तब तक यह मामले ऐसे ही चलते रहेंगे।"