sanjana x son

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद बुमराह को सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज शेयर करते हुए ट्रोल किया गया। इस बीच मैच के अगले दिन यानी आज संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने बेटे को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने वाले को जमकर फटकार लगाती नजर आ रही है। 

अंगद को ट्रोल करने वालों पर भड़की संजना गणेशन 

संजना गणेशन ने मैच के बाद शेयर किए जा रहे कुछ सेकंड के वीडियो के आधार पर अंगद को लेकर गलत धारणा बनाने वालों को इसके लिए फटकार लगाते हुए इसे बंद करने की अपील की। संजना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं क्योंकि इंटरनेट एक घिनौनी जगह है और मैं एक बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाने के निहितार्थों को पूरी तरह से समझता हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं जसप्रीत का समर्थन करने के लिए वहां थे और कुछ नहीं।"

sanjana story

संजना ने आगे लिखा "हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट कंटेंट या राष्ट्रीय समाचारों में वायरल हो, जिसमें अनावश्यक रूप से राय रखने वाले कीबोर्ड योद्धा 3 सेकंड के फुटेज से यह तय करें कि अंगद कौन है, उसकी समस्या क्या है, उसका व्यक्तित्व कैसा है। वह डेढ़ साल का है। एक बच्चे के संदर्भ में आघात और अवसाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बारे में बहुत कुछ कहता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं और यह वास्तव में बहुत दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपनी राय ऑनलाइन उसी के अनुसार रखें। आज की दुनिया में थोड़ी ईमानदारी और थोड़ी दयालुता बहुत काम आती है।" 

गौरतलब है कि मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।