basit ali comes heavily on rizwan and co after their second odi loss against new zealand sportstiger

Courtesy: PCB/Google

न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को पहले टी-20 सीरीज में 3-1 से कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और उसके बाद वनडे सीरीज में भी टीम 0-2 से पीछड़ चुकी है। इस बीच पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देखकर फैंस लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर तक बोखलाए हुए हैं। इस बीच दूसरे वनडे में मिली करारी शिकस्त के एक दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान टीम से बीच दौरे में पाकिस्तान वापसी की मांग करते हुए जमकर फटकार लगाई है। 

खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम पर भड़के बासित अली 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम को खराब प्रदर्शन के लिए जमकर फटकार लगाते नजर आए। उन्होंने जारी वीडियो में कहा कि "मुझे नहीं पता कि हमारी टीम किस दौर की क्रिकेट खेल रही है। पाकिस्तान टीम ने हमें धोखा दिया है। दूसरे वनडे में मिचेल का विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी कराई लेकिन रिजवान की कप्तानी बेहद खराब रही। यह पाकिस्तान की टीम नहीं है। बस मैं इतना ही कह सकता हूं" 

इस दौरान बासित अली ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि "तैय्यब ताहिर को छोड़कर पहले से लेकर छठे नंबर तक के सभी ब्रैडमैन खिलाड़ी सिंगल डिजिट का स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए। मुझे लगता है कि तीसरा मैच खेलने के बजाय पाकिस्तान टीम को कहना चाहिए कि तुम जीत गए तो चलो मह अपने घर वापस चलते हैं।" 

गौरतलब है कि दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम महज 208 रनों पर सिमट गई। फहीम अशरफ और नसीम शाह को छोड़कर आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहे। अशरफ ने 73 और नसीम शाह ने 51 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को बड़े अंतर से हारने से बचाया।