
Picture Credit: X
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 अगस्त को भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कप्तानी युवा खिलाड़ी फातिमा सना को सौंपी गई है। इस टीम में 20 वर्षीय अनकैप्ड बल्लेबाज इमान फातिमा जगह बनाने में कामयाब रही है।
पाकिस्तान ने किया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 टीम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 20 साल की अनकैप्ड बल्लेबाज इमान फातिमा को शामिल किया है। जिन्होंने अब तक अपने करियर में महज तीन टी-20 मैच खेला है। फातिमा के अलावा सदाफ शमास को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा है "इसके अलावा, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भाग लेने वाली 15 सदस्यीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। एमान और सदाफ को गुल फिरोजा और नजीहा अल्वी की जगह टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर के साथ पांच सदस्यीय गैर-यात्रा रिजर्व में रखा गया है।"
यही टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को और मज़बूत करने के लिए 16 सितंबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पीसीबी के बयान में कहा गया है, "ये 15 खिलाड़ी पाँच रिज़र्व खिलाड़ियों के साथ शुक्रवार, 29 अगस्त से शुरू होने वाले 14-दिवसीय साउथ अफ्रीका सीरीज-पूर्व शिविर में भाग लेंगे।" जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम 12 सितंबर को लाहौर पहुँचेगी।
ये भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर भारत सरकार ने जारी किया बयान
पाकिस्तान सभी सात मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा, जिसका अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होगा। यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है, तो वे मैच भी कोलंबो में होंगे, अन्यथा गुवाहाटी और नवी मुंबई क्रमशः बैकअप स्थल हैं।
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह
रिजर्व खिलाड़ी: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर