
Credits: ECB/X
मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान से मिले 557 रनों के लक्ष्य के जवाब में 823 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद मेजबान टीम की दूसरी पारी को 220 रनों पर समेट के एक पारी और 47 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहले टीम बन गई है।जिसे 500 रनों से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर लगाने के बावजूद पारी से हार का सामना करना पड़ा।
निराशाजनक हार के बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने मेजबान टीम को एक पारी और 47 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह पहली बार है जब कोई टीम एक पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद एक पारी से टेस्ट मैच हार गई है। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और मुल्तान की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर 556 रन बनाए। बदले में, इंग्लैंड ने पूरी ताकत झोंक दी और पारी घोषित करने से पहले 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाए।
दूसरी पारी में, मेजबान टीम केवल 220 रन ही बना सकी और रिकॉर्ड हार दर्ज की। शान मसूद की कप्तानी में पाक टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद पारी से टेस्ट हारने वाली खेल के इतिहास की पहली टीम बन गई। टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 147 साल पुराने इतिहास में किसी भी टीम को इतनी बड़ी हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
पाकिस्तान की रिकॉर्ड हार पर फैंस ने लगाई फटकार
मेजबान पाकिस्तान के नाम मुल्तान टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाक टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद एक पारी से टेस्ट हारने वाली पहली टीम बन गई। पाकिस्तान की इस हार पर फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम को जमकर फटकार लगाई।