sajid khan sportstiger

मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पहली पारी में 267 रनों पर सिमेटने के बाद दूसरी पारी में 344 रन बोर्ड पर लगाकर दूसरी पारी में 24 रनों पर 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच पर अपने मजबूत पकड़ बना ली है। हालांकि मैच में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान चोटिल हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच के दौरान खून से लथपथ हुए साजिद खान 

पाकिस्तान के साजिद खान इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर खून से लथपथ हो गए थे। यह घटना पाकिस्तानी पारी के दौरान उस समय घटी जब  साजिद खान ने रेहान अहमद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया। गेंद सीधे जबडे़ पर जा टकराई। जिसके चलते साजिद खान के चेहरे से खून बहने लगा। इसके बाद वहीं पास में खड़े अंपायर ने तुरंत उन्हें सूचित किया कि उनका खून बह रहा है। इस बीच पाकिस्तान टीम के डॉक्टर मैदान पर पहुंचे और उनका इलाज किया।

मैच की बात करें तो एक समय पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाने लगी थी।  पाकिस्तान ने 177 रन पर 7 विकेट गंवा दिए।  उस समय साजिद खान ने शतकवीर सऊद शकिल के साथ मिलकर पाकिस्तानी पारी को संभाला। इंग्लैंड इस समय पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए थे।

शकील ने जड़ा शतक 

पाकिस्तान के लिए सउद शकील ने पहली पारी में शतक जड़ा. उन्होंने 223 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए है। साजिद अली ने 48 रनों का योगदान दिया। वहीं इस दौरान नोमान अली ने 45 रनों की पारी खेली। 

पाकिस्तान की 77 रनों की बढ़त के जवाब में इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए है।