
मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने मेजबान टीम से मिले 556 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन लंच के बाद 823 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित की। हालांकि चौथे दिन के मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद नजर नहीं आए। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के मुताबिक अबरार बुखार और शरीर में दर्द के चलते मुल्तान के अस्पताल में भर्ती कराए गए है।
पांचवें दिन भी मैदान पर नहीं दिखेंगे अबरार अहमद
चौथे दिन अबरार अहमद फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे। दरअसल युवा स्पिनर की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें काफी तेज बुखार हो रखा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबरार अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अब खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अबरार अहमद को खेल के पांचवें दिन भी गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा जाएगा। बता दें कि, अबरार अहमद ने अभी तक इस मुकाबले में 35 ओवर में 174 रन दिए हैं और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया है।
इंग्लैंड ने बनाया पाकिस्तान में सर्वाधिक टेस्ट स्कोर
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 150 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद 7 विकेट पर 823 रन बनाए। उनके बल्लेबाजों में से हैरी ब्रूक, तिहरा शतक और जो रूट, दोहरा शतक जड़कर टीम को पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
अब, इंग्लैंड दूसरी पारी में टेस्ट मैच जीतने से सिर्फ चार विकेट दूर है। चौथे दिन के अंत तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए है। टेस्ट मैच के आखिरी दिन से पहले पाकिस्तान एक अपमानजनक हार के करीब पहुंच गया है।