
Picture Credit: BCCI/IPL
पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ा दाव चलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की मोटी कीमत में खरीद कर सभी को चौंका दिया था। अय्यर की कप्तानी में KKR ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में पंजाब किंग्स ने अय्यर को टीम में शामिल कर उन्हें आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम की कमान सौंप दी है। इससे साथ ही एक मेगा ऑक्शन में शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर एक मजबूत टीम तैयार की है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) की मजबूत प्लेइंग इेलवन
सलामी बल्लेबाज: प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस
प्रभसिमरन सिंह पंजाब कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक है। प्रभसिमन ने पिछले कुछ आईपीएल सीजन से पंजाब किंग्स को बतौर सलामी बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर तेज तर्रार शुरुआत देते नजर आ रहे हैं। इस बार दूसरे छोर पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस उनका साथ देते नजर आएंगे।
मध्यक्रम बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा
श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए शानदार पारियां खेलते नजर आए थे। ऐसे में पंजाब किग्स को उम्मीद होगी की कप्तान की शानदार फॉर्म जारी रहे। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। तब स्टोइनिस ने छोटे फॉर्मेट में अधिक ध्यान देने की बात कही थी। पंजाब किंग्स को मध्यक्रम में स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारियों की उम्मीद होगी। दोनों खिलाड़ी अपने दिन पर मैच का रूख पलटने की काबिलियत रखते हैं।
ऑलराउंडर - शशांक सिंह, मार्को यानसन
पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन शानदार कैमियो दिखाने वाले शशांक सिंह को रिटेन कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि इस बार पंजाब किंग्स को उनसे अधिक नियत्रंता के साथ बड़ी पारियां खेलने की उम्मीद होगी। वहीं साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसन पिछले कुछ आईपीएल सीजन से सनराइडर्स हैदराबाद के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दे चुके हैं। ऐसे में पंजाब के उनसे वैसे ही शानदार योगदान की उम्मीद होगी।
गेंदबाज: विजयकुमार वैश्य, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पिछले सीजन RCB के लिए शानदार गेंदबाजी कराने वाले विजयकुमार इस बार पंजाब किंग्स में अपने गेंदबाजी का जादू दिखाते नजर आएंगे। वहीं अर्शदीप सिंह से टीम को शुरुआती विकेट के अलावा आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी। इसके साथ ही भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बीच के ओवरों में टीम को विकेट दिलाने में योगदान देते नजर आएंगे।