
Picture Credit: X
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 20 जुलाई से 24 जुलाई के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। इस सीरीज में ऑलराउंडर सलमान अली आगा टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। हालांकि इस सीरीज में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान समेत कई सीनियर खिलाड़ी वापसी करने में नाकाम रहे।
बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान टी-20 टीम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसकी अगुवाई सलमान अली आगा करते नजर आएंगे। हालांकि इस स्क्वॉड में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ साथ स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
उनके अलावा उप-कप्तान शादाब खान हाल ही में यूके में हुई कंधे की सर्जरी के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं हारिस रऊफ मेजर लीग क्रिकेट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान और सईम अयूब पाकिस्तान टीम में वापसी करने में कामयाब रहें हैं।
इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम 16 जुलाई को बांग्लादेश के लिए उड़ान भरने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। उके बाद अगले दो मुकाबले 22 और 24 जुलाई को शाम 6 बजे से खेले जाएंगे। गौरतलब है कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के हाथों उनके घर पर 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल , फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।