Phil Salt  Pulls off Flying Catch In The Hundred

द हंड्रेड 2025 का 20वां मुकाबला 19 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान ट्रेंट रॉकेट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल साल्ट ने हवा में कमाल की डाइव लगाकर एक हाथ से बेहद अद्भुद कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

फिल साल्ट ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच 

द हंड्रेड में आए दिन अद्भुत कैच देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही कल यानी 19 अगस्त की देर रात को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के लिए उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की पारी के 48वीं गेंद पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल सॉल्ट ने मैक्स होल्डन का जबरदस्त कैच पकड़कर उनको  पवेलियन भेजा।

दरअसल ट्रेंट रॉकेट्स के बल्लेबाज मैक्स होल्डन 10 गेंदों पर 7 रन बनकार क्रिज पर मौजूद थे। उस दौरान जब उन्होंने अपनी पारी की 11वीं गेंद को मिड ऑफ की तरफ धकेला उस दौरान वहां मौजूद मैनचेस्टर के कप्तान फिल साल्ट ने लगभग हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपकर सभी को हैरान कर दिया। उनका यह अद्भुद कैच देखकर कमेंटेटर भी तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक सके। इस पूरी घटना का वीडियो द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसपर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान फिल साल्ट ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 19 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एल ग्रेगरी ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने महज 74 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।