top 3 high scorer for india in icc champions trophy

Players With Highest Individual Score for india In Champions Trophy History: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण का आगाज मेंजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेले गए मुकाबले के साथ हो चुका है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत ने अपने अभियानी की शानदार शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से जीत के साथ कर चुका है। 2000 और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विनर भारतीय टीम की ओर से कई दिग्गज बल्लेबाजों ने पिछले सालों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। इस आर्टिकल में हम भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज

1. सौरव गांगुली-141* बनाम दक्षिण अफ्रीका (2000)

sourav ganguly s unbeaten 141 versus south africa in the 2000 semi final

नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के स्टार बल्लेबाज सौरव गांगुली ने 142 गेंदों पर नाबाद 141 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगाया और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 

2. सचिन तेंदुलकर-141 बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)

On This Day in 1994, Sachin Tendulkar hit

बांग्लादेश की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण में ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 128 गेंदों पर 141 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।  उनकी पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़िया जीत दर्ज की। 

3. वीरेंद्र सहवाग-126 बनाम इंग्लैंड (2002)

virender sehwag s 126 versus england in 2002

श्रीलंका की मेजबानी में कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ 2002 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 104 गेंदों में तेजी से 126 रन बनाए। उनकी आक्रामक पारी, जिसमें 21 चौके और 1 छक्का शामिल था, ने भारत को लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में मदद की।