ravi shastri on why the india vs pakistan rivalry tops the ashes

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम मेजबाद टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कमेंट्री के लिए मौजूद पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री हाल ही में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों के साथ स्टिक टू क्रिकेट पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान शास्त्री ने भारत बनाम पाकिस्तान की राइवरली को एशेज से बड़ा बताते हुए बयान दिया। 

भारत-पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड किसके बीच बड़ी राइवलरी

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में कमेंट्री करते नजर आ रहे रवि शास्त्री हाल ही में स्टिक टू क्रिकेट नाम के एक पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट नजर आए। इस पॉडकास्ट में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन, सर एलेस्टेयर कुक, डेविड लॉयड और फिल टफनेल जैसे कुछ दिग्गज शामिल थे। इस दौरान माइकल वॉन ने रवि शास्त्री से भारत-पाकिस्तान और एशेज सीरीज में से किसी एक राइवरली को चुनने के लिए कहा। 

ऐसे में इसका जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा "मैं कहूँगा कि मैंने भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कई सालों तक खेला है। बाहरी दुनिया में इसे लेकर जो दिलचस्पी पैदा होती है, वह वाकई कमाल की है। इसके अरबों दर्शक हैं। वे इसे आईसीसी इवेंट्स के एक ही ग्रुप में रखते हैं ताकि कुछ मैच मिल सकें। हालाँकि, पिछले 10 सालों में, मुझे लगता है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच ज़्यादातर खेला गया है। क्रिकेट के लिहाज़ से, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कुछ शानदार सीरीज़ हुई हैं। "

ये भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे पर होगी विराट-रोहित की वापसी, ECB ने जारी किया वाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल

गौरतलब है कि भारत के इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में और मौजूद इंग्लैंड दौरे पर जारी एंडरसन-तेदुलकर सीरीज को देखने के लिए फैंस में काफी उत्साह नजर आया था। भारत के इन दोनों देशों के खिलाफ मुकाबलों में स्टेडियम खचाखच भरे नजर आए।