watch with stoke ashwin

Picture Credit: X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। हालांकि मैच के आखिरी कुछ मीनटों में बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा के बीच कुछ मैच समाप्त करने को लेकर कुछ कहा-सुनी देखने को मिली। इस बीच पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने स्टोक्स को जडेजा के साथ तीखी बहस को लेकर फटकार लगाते नजर आए। 

जडेजा के साथ बहस को लेकर बेन स्टोक्स पर भड़के आर अश्विन 

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी पांच सेशन बल्लेबाजी कर मुकाबला ड्रॉ करा दिया। इस ड्रॉ के साथ भारतीय टीम की आखिरी मैच में सीरीज ड्रॉ कराने की उम्मीद बरकरार है। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन मैच खत्म होने से कुछ देर पहले मजेदार ड्रॉमा देखने को मिला। 

दरअसल इंग्लिश कप्तान भारतीय पारी के 139वें ओवर में रवींद्र जडेजा के पास आकर उनसे मैच खत्म करने की गुजारिश करने लगे। हालांकि इस समय 89 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा ने इसे मना करते हुए बल्लेबाजी करना जारी रखा। इससे इंग्लिश कप्तान नाखुश नजर आए और उन्होंने जडेजा को शतक के लिए खेलने को लेकर ताना देते कहा कि 'तुम हैरी ब्रूक और बेन डकेट के सामने शतक पूरा करना चाहते हो?' 

ये भी पढ़े: Video: मैनचेस्टर मैच में हुआ मजेदार ड्रामा, रवींद्र जडेजा के सामने ड्रॉ के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए बेन स्टोक्स

इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को फटकार लगाते हुए रवींद्र जडेजा का समर्थन किया। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुट्टी स्टोरी में इस बारे में बात करते हुए कहा "और आपका सवाल क्या था? "आप हैरी ब्रुक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं?' नहीं भाई, वो शतक बनाना चाहता है। स्टीव हार्मिसन को लाओ। फ्लिंटॉफ को लाओ। उसने मना नहीं किया। आप हैरी ब्रुक को गेंदबाजी दे रहे हैं- ये आपकी गलती है, हमारी नहीं।"

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

गौरतलब है कि इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।