
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद CSK के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह आईपीएल इतिहास में यह बड़ा करानामा करने वाले इकलौते प्लेयर बन गए हैं।
रवींद्र जडेजा बने यह करानामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार, 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान 25 रनों की पारी खेलकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करावा लिया है। हालांकि मैच में आरसीबी के हाथों चेन्नई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराते हुए आईपीएल इतिहास में 3000 रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने की अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
स्टार ऑलराउंडर, जिनके नाम पहले से ही 160 विकेट थे, आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान 3000 रन बनाने का कारनामा किया। बता दें कि इस मैच से पहले जडेजा को 3000 रन की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल 24 रनों की जरूरत थी, और वह दूसरी पारी में 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर यह कारनाम किया। उनकी इस पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल था। जबकि जडेजा 3000 रन बनाने वाले 27वें खिलाड़ी हैं, वह टूर्नामेंट में 3000 रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
सीएसके 2008 के बाद पहली बार अपने घर पर आरसीबी के हाथों हारी है। इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/7 का स्कोर बनाया। कप्तान पाटिदार ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने आठ गेंदों में 22 रन की पारी खेली। इससे पहले, फिल साल्ट और विराट कोहली ने मजबूत शुरुआत दी थी। सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए। जवाब में निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 146 रन ही बना सकी।