yash dayal accused of sexual exploitation on pretext of marriage

Credit: IPL

आईपीएल 2025 चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल की मुसीबतें कम होने के नाम ही नहीं ले रही। यौन शोषण का आरोप झेल रहे यश दयाल पर जयपुर की एक 17 वर्षीय बलात्कार का आरोप लगाया है। जयपुर के सांगानेर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

17 साल की लड़की ने यश दलाय पर लगाया बलात्कार का आरोप 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल पर पिछले महीने गाजियाबाद की एक महिला ने शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप  लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। अभी वह मामला खत्म नहीं हुआ उससे पहले जयपुर के सांगानेर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 साल की लकड़ी ने उनके खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए बताया है कि क्रिकेटर ने उनको दो साल से ज्यादा समय तक लगातार बलात्कार किया। साथ ही भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते हुए उनको करियर बनाने का झांसा देने का आरोप लगाया। 

ये भी पढ़े: RCB के स्टार खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किले, एक के बाद दूसरी महिला ने लगाए यौन शोषण का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 साल की पीड़िता आईपीएल मैच के दौरान यश दयाल से संपर्क में आई। बाद में क्रिकेटर ने उसे करियर संबधी सलाह देने के लिए सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाया और उसका यौन शोषण किया। ऐसे में भावनात्क तौर पर शोषण से परेशान होकर पीडिया ने 23 जुलाई को जयपुर के सांगानेर स्थित थाने में मामला दर्ज कराया। 

ये भी पढ़े: RCB के स्टार खिलाड़ी के खिलाफ दर्ज हुआ यौन शोषण का केस, आईपीएल 2026 से हो सकते हैं बैन

गाजियाबाद की महिला ने लगा चुकी है उत्पीड़न का आरोप 

गौरतलब है कि पिछले महीने ही गाजियाबाद की एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाने के बाद यश दयाल पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल (आईजीआरएस) के माध्यम से दर्ज की गई एक शिकायत की प्रारंभिक जाँच के बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।

शिकायत के अनुसार, महिला ने दावा किया कि वह दयाल के साथ पांच साल तक रिश्ते में थी, जिसके दौरान उसने शादी का झूठा वादा करके उसका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया।