rcb wanted to sack to sack virat kohli moeen ali makes shocking revelation video goes viral

Picture Credit: X

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व इंग्लिश ऑल राउंडर मोईन अली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल 2019 में फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया था। गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में विराट कोहली की जगह भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थवि पटेल आरसीबी के नए कप्तान बनने की कगार पर थे। 

कोहली को RCB की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर मोईन अली का बड़ा खुलासा 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में आईपीएल 2019 के दौरान विराट कोहली को फ्रेंचाइजी की कप्तानी से हटाने जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल 2019 में विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी का प्रदर्शन का काफी खराब रहा। टीम 14 मैचों में से महज पांच जीत के साथ 11 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर रही।

उस दौरान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए। वह सीजन पार्थिव पटेल का काफी शानदार रहा था उन्होंने उस सीजन 26.64 की औसत और 140 के करीब स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए थे। ऐसे में विराट कोहली के बाद वह कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे थे। हालांकि उन्होंने उसी साल संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। 

ये भी पढ़े: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लिश दिग्गज ने जोफ्रा आर्चर को लेकर इंग्लैंड टीम को दी चेतावनी

2018 से 2020 तक RCB का हिस्सा रहे मोईन अली ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि " मुझे पूरा यकीन है कि जब आखिरी साल गैरी कर्स्टन टीम के कोच थे तब पार्थिव पटेल कप्तानी की दौड़ मे सबसे आगे थे। उनके पास एक शानदार क्रिकेटिंग दिमाग था। उस समय उनके कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी। हालांकि मुझे नहीं पता कि आखिर में क्या हुआ। लेकिन उस दौरान उनकी कप्तानी को लेकर टीम मैनेजमेंट काफी गंभीर था।" 

हालांकि पार्थिव पटेल के संन्यास के बाद कोहली कप्तानी बने रहे। लेकिन उन्होंने 2021 के में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। तब फाफ डु प्लेसिस ने 2024 तक उनकी जगह ली।