
Picture Credit: X
भारत और मेजाबन इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। टीम इंडिया ने आखिरी पांच सेशन बल्लेबाजी कर कमाल कर दिया। ऐसे में भारतीय टीम की नजर 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले मुकाबले के जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबर करने पर होगी। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को पंत के रूप में बड़ा झटका लगा है। चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
पांचवें टेस्ट से बाहर हुए चोटिल ऋषभ पंत
चौथे टेस्ट खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट पर बयान जारी करते हुए पांचवें टेस्ट के लिए अपडेटेड स्क्वॉड की घोषणा की है। बीसीसीआई ने जारी प्रेस रिलीज जारी में इस हवाले से कहा "मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। मेन्स चयन समिति ने पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत के स्थान पर नारायण जगदीशन को नामित किया है, जो 31 जुलाई, 2025 को केनिंग्टन ओवल, लंदन में शुरू होगा।"
ये भी पढ़े: Video: टूटे पैर के साथ ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में ठोकी फिफ्टी, इंग्लिश कप्तान ने की तारीफ
एन जगदीशन का प्रर्दशन
जगदीशन को अब तक भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 52 फर्स्ट क्लास मचै में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक और 10 शतक जड़े हैं।
पांचवें टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।