rishabh pant to stay with delhi capitals in ipl 2025

जैसे जैसे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का समय करीब आ रहा है। टीमों में खिलाड़ियों के रिटेन किए जानी के खबरे तेज हो गई है। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स आगामी ऑक्शन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है। टीम ने अपने पांच रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम तय कर लिया है। 

दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट में पंत टॉप पर 

कुछ महीनों पहले मुंबई में बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाइजी मालिकों के बीच आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेशन को लेकर बैठक हुई थी। बैठक का मुख्य मुद्दा रिटेंशन के नियमों को लेकर था। हालांकि उसको लेकर अभी कोई आधिकारिक अपटेड सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी मालिकों के बीच पांच खिलाड़ियों के रिटेन किए जाने पर सहमति तय हुई है। 

ऐसे में कुछ महीनों बाद होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। इस बीच क्रिकबज ने दावा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान और भारत के धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिटेन करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही पंत और कैपिटल्स की मैनेजमेंट के बीच रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद की अफवाहों पर भी विराम लग गया है। रिपोर्ट ने दावा किया है कि पंत और फ्रैंचाइजी मालिक पार्थ जिंदल के बीच हाल ही में मुंबई में हुई बैठक के बाद आखिरी फैसला लिया गया। 

इसके साथ रिपोर्ट ने  यह भी  दावा किया है कि अगर BCCI पांच खिलाड़ियों के रिटेंशन की अनुमति देता है तो पंत के अलावा इस लिस्ट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स के नाम भी सामने आए हैं। वहीं अगर छह खिलाड़ियों की अनुमति मिलती है तो अभिषेक पोरेल को भी लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।  गौरतलब है कि रिटेनशन नियमों को लेकर BCCI कभी भी घोषणा कर सकता है।