पिछले दिनों भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से रोहित शर्मा के दूसरी पारी पिता बनने के चलते मैच मिस करने की आलोचना की थी। गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल उठाए थे।
हालांकि गावस्कर के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने असहमती जताते हुए चौंकाने वाला रिएक्शन दिया था। इस बीच फिंच के इस रिएक्शन पर रितिका ने सैल्यूट वाला रिएक्शन दिया था।
गावस्कर के बयान पर आया रितिका सजदेह का रिएक्शन
भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहले टेस्ट से मिस कर सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा के इस अहम टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में मौजूद नहीं होने के फैसले पर कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए है। भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के इस फैसले की आलोचना करते हुए सवाल उठाया था।
दरअसल स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्कर ने कहा था कि "अगर रोहित शर्मा पिता बनने के चलते पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो सेलेक्शन कमेटी को उन्हें कहना चाहिए कि आप अगर पहला मैच मिस कर रहे हैं तो हम उपकप्तान को कप्तान बनाएँगे। और बाद में आप बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल हो जाएगा।"
हालांकि इस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने रोहित के फैसले का समर्थन किया। गावस्कर की रोहित को लेकर कि गई आलोचनाओं का जवाब देते हुए फिंच ने क्रिकइन्फो से कहा "मैं इस पर सनी से पूरी तरह असहमत हूं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। अगर आपको घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी पत्नी एक बच्चे को जन्म दे रही है... तो यह इतना सुंदर पल है... और आप इस संबंध में हर समय लेते हैं।" इस बीच फिंच के इस बयान पर रितिका ने सैल्यूट वाला रिएक्शन देकर सुर्खियां बंटोरी।